Current Affairs Date 12/11/2019
BY -ONLINE KUNIYAL Daily Current Affairs notes दिनांक:-12 नवंबर -2019 दुनिया में यौन-संक्रमित डेंगू का पहला मामला इस देश में पाया गया - स्पेन (शुक्राणु में विषाणु की उपस्थिति)। ★- अंतराष्ट्रीय T 20 क्रिकेट में 7 रन देकर 6 विकेट लेने का विश्व कीर्तिमान बनाने वाले और भारत की तरफ से T20 में हैट्रिक लेने वाले पहले पुरुष गेंदबाजी हाल ही में कौन बने है- दीपक चाहर। ★- प्रथम संस्कृत भारती विश्व सम्मेलन का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया-नई दिल्ली। ★- हाल ही में हरियाणा के पानीपत में किसने 2G इथेनॉल प्लांट लांच करने की घोषणा की है-- इंडियन ऑयल ने। ★- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष इस तिथि को मनाया जाता है- 11 नवंबर को(मौलाना अबुल कलाम आजाद की स्मृति में ) ★- विश्व विज्ञान दिवस प्रत्येक वर्ष 10 नवंबर(विषय-"ओपन साइंस, लीविंग नो वन बिहाइंड")को मनाया जाता है यूनेस्को द्वारा सर्वप्रथम इसे कब मनाया गया था-- 2002 ★- केन्द्रीय राज्य मानव संसाधन विकास मंत्री संजय धोत्रे ने हाल ही में नवोदय विद्यालय समिति के लिए कौनसा पोर्टल लांच किया है-- शाला दर्पण। ★- वायु गुणवत...