CURRENT AFFAIRS 03/11/2019
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान भारत शिखर सम्मेलन (16 वां) में
भाग लेने बैंकॉक पहुँचे।
· प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दीन की यात्रा पर थाईलैंड की
राजधानी बैंकॉक पहुँच गये है।
· प्रधानमंत्री बैंकॉक में सावासादी पीएम मोदी कार्यक्रम के तहत
भारतीय समुदाय को सम्बोधित करेंगे।
· प्रधानमंत्री 3 नवम्बर को भारत आसियान शिखर बैठक में भाग लेगें।
परीक्षा दृष्टि
· दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) सचिवालय
जकार्ता, स्थापना- 7 अगस्त, 1967 को बैकॉक में।
· सदस्य- संस्थापक- थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपीस और
सिंगापुर, ब्रुनेई (1984), वियतनाम (1995), लाओस और वर्मा(1997), कम्बोडिया (1999)
2. आईडीआई दिल्ली किसके सहयोग से एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल (STC) स्थापित करेगा- ISRO
परीक्षा दृष्टि
इसरो (Indian Space Research Organisation) स्थापना- 15 अगस्त 1969, मुख्यालय, बेंगलुरु, अध्यक्ष- डॉ0 के0
सिवान
· हाल ही में धनलक्ष्मी बैंक (स्थापना1927 मुख्यालय त्रिशूर, केरल
अध्यक्ष संजीव कृष्णन) की एम0डी0 सीईओ टी. लता ने इस्तीफा दिया।
· हाल ही में किसी कम्पनी को पानी बचाने के लिए कार्पोरेट उत्कृष्टता
पुरस्कार जीता- पेप्सिको इंडिया ने।
· हाल ही में कहाँ भगवान राम पर एक डिजिटल संग्रहालय बनाने की
प्रस्ताव को मंजूरी मिली- अयोध्या (उ0प्र0)
· हाल ही में श्री गुरु नानक देव जी पुरस्कार प्रदान करने का
प्रस्ताव पारित किया- पंजाब सरकार, शांति और अंतर्विरोध को बढावा देने के लिये
दिया जाता है।
· UNESCO ने मुम्बई को UCCN के
सदस्य के रुप में नामित किया- (मुख्यालय पेरिस, फ्रांस, स्थापना 4 नवम्बर 1945,
यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क, स्थापना2004, सांस्कृतिक गतिविधियों में संपन्न
शहरों को जोडा जाता है, कुल 246 शहर जुड चुके है।
· UWW (United world Wreptling) अंडर 23 विश्व चैम्पियनशिप 2019 (आयोजन बूडापेस्ट हंगरी) में पूजा
गहलोत ने रजत पदक जीता
· हाल ही में टी-20 विश्व कप कप की ट्राफी का अनावरण किया- अभिनेत्री
करीना कपूर खान ने (आस्ट्रेलिया में (महिला टी-20 विश्व कप) 21 फरवरी 2020
· हाल ही में अरब सागर में लक्षद्वीप को पार कर चक्रवाती तूफान आगे
बढ रहा है जिसका नाम है- महा( यह महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा दक्षिण गुजरात को
प्रभावित करेगा।)
· भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास धर्म गार्डियन
सम्पन्न हुआ- जापान
· अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्पेशल आईकन आवार्ड प्राप्त
करेंगे- रजनीकांत
· हाल ही में उर्जा मंत्रालय के सचिव नियुक्त किया गया- संजीव नंदन
सहाय को
#all state current, #bright future, #Current affairs, #current affairs 2019, #daily current,
#all state current, #bright future, #Current affairs, #current affairs 2019, #daily current,
Very nice
ReplyDeletethansk sir plz share your all frnds and group
Deletenice sir gg🙏🙏
ReplyDeletethansk sir pls share all frnds and group
Delete