Posts

Showing posts with the label cyber security and crime

Cyber Crime By Bright future

Image
"सोशल इंजीनियरिंग" साइबर हमले चर्चा में क्यो? हाल ही में गृह मंत्रालय में सरकारी अधिकारियों को टेलीफोन या ईमेल के माध्यम से छद्म रुप से संवेदनशील जानकारी तक अनधिकृत पहुँच की मांग करने वाले सोशल इंजीनियरिंग हमलों के प्रति आगाह किया गया है।  सोशल इंजीनियरिंग क्या है? सोशल इंजीनियरिंग हमले के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी और संरक्षित प्रणालियों तक पहुँच प्राप्त करने के लिए मानवीय कमजोरियों का लाभ उठाकर या इसके अंतर्गत लक्षित खाते में प्रवेश करने के लिए कम्प्यूटर सिस्टम को हैक करने के बजाय व्यक्तियों से जानकारी एकत्र करके उनसे छेडछाड़ करते है।  सोशल इंजीनियरिंग हमले के तरीके साइबर अपराधियों द्वारा सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करने के लिए कई तरीके अपनाए जाते है। कुछ प्रमुख तरीकों का विवरण निम्नलिखित हैः- फिशिंग (Phising)-   इस तरीके के तहत अपराधी द्वारा मोबाईल संदेश या ई-मेल के माध्यम से प्रलोभन दिया जाता है। उदाहरण के लिए हैकर आपको  ऐसा ई-मेल भेजता है जो किसी विश्वसनीय स्त्रोत जैसे बैंक अथवा सरकार आदि द्वारा प्रसारित प्रतीत होता है, ...