CURRENT AFFAIRS DATE 04/11/2019
Current Affairs :-4 नवम्बर 2019 प्रश्न 1. जम्मू और कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद किसने भारत का नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया है? क. निति आयोग ख. सुप्रीमकोर्ट ग. शिक्षा मंत्रालय घ. केंद्र सरकार उत्तर: घ. केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद भारत का नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया है. भारत में अभी 2 नए केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आये है. एक नक़्शे के मुताबिक, पीओके मीरपुर और मुजफ्फराबाद जिलों को जम्मू और कश्मीर का हिस्सा बताया गया है. प्रश्न 2. हाल ही में किसने एमटीएनएल और बीएसएनएल के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है? क. रामनाथ कोविंद ख. केंद्रीय मंत्रिमंडल ग. सुप्रीमकोर्ट घ. निति आयोग उत्तर: ख. केंद्रीय मंत्रिमंडल – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) और भारती संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद एमटीएनएल, बीएसएनएल की सहयोगी कंपनी होगी और इसके लिए सरकार की शेयरहोल्डिंग ट्रांसफर की जाएगी. प्रश्न 3. किस यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रकाशित र...