Important to read NCERT for Civil Services
UPSC के लिए NCERT पढना क्यों जरुरी है? 1.NCERT बुक पढ़ना जरुरी है जिससे बेसिक्स क्लियर होता है नए या पुराने तैयारी करने वालो के लिए जरुरी है। 2. बहुत स्टूडेंट्स इसको गम्भीर रूप से नहीं पढ़ते है यही कारण है कि प्री परीक्षा में पूंछे जाने वाले कई आसान से प्रश्न गलत हो जाते हैं। 3. सभी कैंडिडेट की एक सामान्य आदत यह होती है कि वे एक दो बार सभी विषयों के विविध खंडों को तेजी से पढकर खत्म कर देते है और बोलते है पढ़ लिया है NCERT. 4. बल्कि उनको पढ़कर शार्ट नोट्स बनाना चाईए, और बेसिक्स के साथ साथ कांसेप्ट भी क्लियर करे हर टॉपिक्स पर और टॉपिक्स के व्यावहारिक पहलुओं को आपस में जोड़े। 5. NCERT के टेक्स्ट बुक पढने के बाद यू ट्यूब पर संबंधित सूचनाएं और जानकारियां विडियो के माध्यम से समझना चाईए।या फिर गूगल पर सर्च करके नोटबुक में अलग से नोट कर ले। 6. टॉपिक से संबंधित दूसरे महत्वपूर्ण तथ्यों और संकल्पनाओं पर भी पकड़ मजबूत करे। 7. NCERT की बुक हर सब्जेक्ट के लिए आधार के काम करती है- हिस्ट्री, ज्योग्राफी, पोलिटी, इकोनोमी, एनवायरनमेंट, इंडियन सोसायटी, सांइस एंड मैथमेटिक्स इत्...