Current Affairs Date 06/11/2019
BY -ONLINE KUNIYAL Daily current affairs notes दिनांक:-06 नवंबर -2019 ★- विश्व सुनामी जागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है- 05 नवंबर को। ★- हाल ही में IMF की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश 2020 तक दुनियां का सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला देश बन जायेगा-- गुयाना। ★- हाल ही में लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है-- आदित्य मिश्रा। ★- कौनसा देश हाल ही में रीजनल कॉम्प्रिहेंशन इकोनॉमिक्स पार्टनरशिप RCEP से बाहर हुआ है-- भारत।(बकाया मुद्दों और चिंताओ को दूर करने के लिए विफल रहने के कारण) ★- हाल ही में जेसीबी पुरस्कार जीतने वाले उपन्यासकार जिनकी पुस्तक का नाम 'द फोर फील्ड' है-- माधुरी विजय। ★- फ्रीडम ऑन नेट’ द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार, इंटरनेट संबंधी स्वतंत्रता के बारे में दुनिया का सबसे खराब देश - चीन (लगातार चौथा वर्ष) ★- फ्रीडम ऑन नेट’ द्वारे किये गये अध्ययन के अनुसार, इंटरनेट संबंधी स्वतंत्रता के बारे में दुनिया का सबसे अच्छा देश - आइसलैंड (एस्टोनिया दूसरा और तीसरा कनाडा) ★- फ्रीडम ऑन नेट’ द्वारे किये गये अ...