UTTARAKHAND GK PART-10 By BRIGHT FUTURE

उत्तराखण्ड स्पेशल


1-टिहरी में शीश महल बनाया - कीर्तिशाह ने

2-मोलाराम अपने ग्रंथ में चणु किसे कहा - तीव्रगामी संदेशवाहकों को

3-अरवा ग्लेशियर किस जिले में है- उत्तरकाशी

4-किसकी अनुशंसा पर तराई भाबर में "द्वैध शासन"लगाया गया- बर्थ

5-पहला गढ़वाली जिसने ईसाई धर्म की शिक्षा ली- ख्यालीऔड

6-"व्हाइट वॉटर वांडर" उपनाम से कौन सा पर्यटन स्थल जाना जाता है- कौड़ियाला, टिहरी

7-डीएवी इंटर कॉलेज को उच्चकृत कर 'डिग्री कॉलेज' कब बनाया गया- 1946 में

8-"चाली और भौर" का सम्बंध है― "मण्डान नृत्य"(केदार नृत्य)

9-क्षेत्र की "सुख, समृद्धि और खुशहाली" के लिए किया जाने वाला पौराणिक नृत्य/पर्व― "वगडवाल नृत्य"
10-राज्य का प्रथम "म्यूजिक वीडियो अलबम" है― "झुम्पा" (निर्माता- गणेश वीरान)

11-"अन्नपूर्णा शिखर" कहाँ स्थित है― "टनकपुर, चंपावत" ('पूर्णागिरि मंदिर' इसी शिखर पर स्थित है)

12-"सैमदेव नामक स्थल" कहाँ स्थित है― "पिथौरागढ़" (इसी स्थान में 'बौराणी मेले' का आयोजन होता है)

13-"जलते अंगारो पर नृत्य" किस मेले की प्रमुख विशेषता है― "जाख मेला" (रुद्रप्रयाग)

14-"खड़दिया" क्या है―“पूजा-अर्चना की एक रश्म जिसमे रात भर खड़े होकर हाथ पर घी का दिया जलाया जाता है, यह मुख्यतः 'संतान प्राप्ति' के लिए किया जाता है”

15-"मंजूघोशेश्वर महादेव मंदिर" कहाँ अवस्थित है― "पौड़ी" (इसी मंदिर में 'काण्डा मेले' का आयोजन होता है)

16-"कामदाह पर्वत" कहाँ है― "पौड़ी जिले में" (इसी पर्वत पर "मंजूघोशेश्वर महादेव मंदिर" है)

17-"ठूलखेल" क्या है― "एक प्रकार का गीत जिसे कुमाऊँ क्षेत्र में 'भाद्रमास' में गाया जाता है। इसमे गीत के साथ-साथ कई प्रकार के 'पौराणिक खेल' भी खेले जाते हैं"

18-गढ़वाल क्षेत्र में "बैशाख-जेष्ठ महीनें में गर्मी से गांव में होने वाली बीमारियों से बचाव" के लिए पर्व मनाया जाता है― "सारा पर्व" (अब लगभग विलुप्त हो गया। यह पहले के समय मे महामारी जैसे बीमारी से बचाव के लिए पूजा अर्चना के रूप में मनाया जाता था)

19-"कोंडाई क्षेत्र" किस जनपद में है― "देहरादून" (जौनसार, इसी क्षेत्र में भेड़ पालकों द्वारा 'नुणाई महोत्सव' मनाया जाता है। गढ़वाल क्षेत्र में भी यह त्यौहार 'बकर पुण्यो/पूज्यो' के नाम से मनाया जाता है किंतु अब विलुप्त प्रायः त्यौहार हो गया)

20-उत्तराखंड के किस राजा की मृत्यु दीपावली के दिन हुई थी-   उपेन्द्र शाह

21-कौन सी जनजाति दीपावली को शोक पर्व के रूप में मनाती है-  थारू

22-कौन सी जनजाति दीपावली को 1 माह के बाद बनाती है-जौनसारी

23-किस चंद  राजा ने एक हज़ार दीपो के साथ लक्षय दीवाली मनायी:-  उद्योत चंद

24-दीपावली के दिन भीमल लकड़ी का हौला कौंन सी जनजाति जलाती है:- जौनसारी

25-कौन सी जनजाति दीपावली को दियाई नाम से पुकारती है :- जोनसारी

26-दीपावली के दूसरे दिन किस जनजाती के पुरुष पट्टेबाजी निर्त्य करते है:- जोनसारी


 UTTARAKHAND GK PART 9-  CLICK HERE


Uttarakhand current affairs, current affairs Uttarakhand, Uttarakhand current affairs 2019, Uttarakhand current, Uttarakhand current general knowledge, #bright_future

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

UTTARAKHAND GK PART-2

UTTARAKHAND GK PART-7

UTTARAKHAND GK PART-6