Posts

Showing posts with the label daily current

CURRENT AFFAIRS DATE 04/11/2019

Current Affairs :-4 नवम्बर 2019 प्रश्‍न 1. जम्मू और कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद किसने भारत का नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया है? क. निति आयोग ख. सुप्रीमकोर्ट ग. शिक्षा मंत्रालय घ. केंद्र सरकार उत्तर: घ. केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद भारत का नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया है. भारत में अभी 2 नए केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आये है. एक नक़्शे के मुताबिक, पीओके मीरपुर और मुजफ्फराबाद जिलों को जम्मू और कश्मीर का हिस्सा बताया गया है. प्रश्‍न 2. हाल ही में किसने एमटीएनएल और बीएसएनएल के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है? क. रामनाथ कोविंद ख. केंद्रीय मंत्रिमंडल ग. सुप्रीमकोर्ट घ. निति आयोग उत्तर: ख. केंद्रीय मंत्रिमंडल – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) और भारती संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद एमटीएनएल, बीएसएनएल की सहयोगी कंपनी होगी और इसके लिए सरकार की शेयरहोल्डिंग ट्रांसफर की जाएगी. प्रश्‍न 3. किस यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रकाशित र...

CURRENT AFFAIRS 03/11/2019

      1.      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान भारत शिखर सम्मेलन (16 वां) में भाग लेने बैंकॉक पहुँचे। ·        प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दीन की यात्रा पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुँच गये है। ·        प्रधानमंत्री बैंकॉक में सावासादी पीएम मोदी कार्यक्रम के तहत भारतीय समुदाय को सम्बोधित करेंगे। ·        प्रधानमंत्री 3 नवम्बर को भारत आसियान शिखर बैठक में भाग लेगें। परीक्षा दृष्टि ·        दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) सचिवालय जकार्ता, स्थापना- 7 अगस्त, 1967 को बैकॉक में। ·        सदस्य- संस्थापक- थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपीस और सिंगापुर, ब्रुनेई (1984), वियतनाम (1995), लाओस और वर्मा(1997), कम्बोडिया (1999) 2.      आईडीआई दिल्ली किसके सहयोग से एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल (STC) स्थापित करेगा- ISRO परीक्षा दृष्टि इसरो ( I...

Current Affairs अधिवक्ता अधिनियम 1961

Current Affairs टॉपिक-अधिवक्ता अधिनियम, 1961 पिछले हफ्ते एक सार्वजनिक नोटिस में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने कहा कि बार काउंसिल के नियमों का उल्लंघन करने वाले गलत वकीलों पर अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के इसके बारे में:- पिछले हफ्ते, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा था कि उसने फेसबुक और व्हाट्सएप सहित सोशल मीडिया पर विज्ञापन प्रकाशित करने वाले वकीलों को दुराचार के नोटिस जारी किए थे। नोटिस में यह भी कहा गया है कि बार काउंसिल के नियमों का उल्लंघन करने वाले गलत वकीलों पर अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। भारत में नियम, वकीलों को अपनी सेवाओं को प्रचारित करने की अनुमति नहीं देते हैं। अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 49 की उपधारा 1 (सी) ('नियम बनाने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की सामान्य शक्ति') बार काउंसिल ऑफ इंडिया को अधिवक्ताओं/वकीलों द्वारा देखे जाने वाले ‘पेशेवर आचरण और शिष्टाचार के मानक' पर नियम बनाने का अधिकार देती है।    जो वकील इन नियमों का उल्लंघ...

Current Affairs(टॉपिक - हाथीपांव)

Current Affairs टॉपिक  - हाथीपांव डॉ. हर्षवर्धन ने ‘हाथीपांव के उन्मूलन के लिए एकजुट’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया है।_ हाथीपांव के बारे में:-  लिंफेटिक फाइलेरियासिस (एलएफ) जिसे आमतौर पर एलिफन्टाइसिस या हाथीपांव के रूप में जाना जाता है, एक उपेक्षित उष्णकटिबंधीय बीमारी है।  हाथीपांव होने का कारण:- एलएफ रोग मुख्य रूप से Wuchereria Bancrofti के कारण होता है और क्यूलेक्स मच्छर द्वारा फैलता है। यह मच्छर गंदे जमा पानी में पनपता है। संक्रमण तब होता है जब मच्छरों के माध्यम से फाइलेरिया परजीवी मनुष्यों में प्रेषित होते हैं। संक्रमण आमतौर पर बचपन में होता है, जिसके कारण लसीका प्रणाली को छिपी हुई क्षति होती है। हाथीपांव का प्रभाव:- एलएफ प्रभावित लोगों को मारता नहीं है, लेकिन स्थायी रूप से विघटन, कम उत्पादकता और सामाजिक कलंक का कारण बन सकता है। कमजोर समूह:- यह बीमारी समाज में सबसे गरीब आबादी को प्रभावित करती है, विशेष रूप से उन लोगों को जो खराब पानी वाले और गंदे क्षेत्रों में रहते हैं। वैश्विक परिदृश्य :- यह सबसे पुरानी उपेक्षित बीमारी है, जो...

Ramgarh Dam

Image
रामगढ़ बांध (Ramgarh Dam) रामगढ़ बांध (Ramgarh dam) राजस्थान की राजधानी जयपुर के समीप स्थित है। इतिहास इसका निर्माण कार्य वर्ष 1904 में तत्कालीन जयपुर शासक सवाई माधोसिंह द्वितीय के शासनकाल में पूरा हुआ था। रामगढ़ बांध स्थित झील में वर्ष 1982 के एशियाई खेलों के दौरान रोइंग इवेंट (Rowing Event) का आयोजन किया गया था। महत्त्व यह कृषि और पेयजल आपूर्ति की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त यह स्थानीय लोगों के लिये एक प्रकार का पिकनिक स्थल है। संबंधित समस्याएँ इस बांध को यहाँ के किसानों और स्थानीय लोगों द्वारा पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में इस बांध में पानी के प्रवाह को प्रभावित करने वाले अतिक्रमणों को हटाने की मांग की जा रही है। आगे की राह प्रस्तावित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के माध्यम से बांध में चंबल नदी के पानी की आपूर्ति की जानी चाहिये। इसके जलग्रहण क्षेत्र में कृषि भूमि पर निर्माण की अनुमति देनी चाहिये लेकिन इसको ध्यान में रखा जाए कि इससे बांध में पानी का प्रवाह बाधित न हो। Current affairs, daily current, today current af...