SCIENCE PART-1
विज्ञान मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है- त्वचा मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है- लीवर (यकृत) मानव शरीर की सबसे बडी अंतःस्रावी ग्रन्थि कौन सी है- थायराइट कौन सी अंतस्रावी ग्रन्थि मास्टर ग्रंथि कहलाती है- पियूष (पिटयूटरी) ग्रंथि कौन सी ग्रंथि आपात कालीन ग्रंथि कहलाती है- एड्रीनल ग्रंथि कौन सी ग्रंथि शरीर की वृद्धि को नियंत्रित करती है- पियूष ग्रंथि घेंघा रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है- थाइराइड (गले को) घेंघा रोग किस तत्व की कमी से होता है- आयोडीन मानव शरीर की सबसे बडी हड्डी कौन सी होती है- फीमर (जांघ में पायी जाती है) मानव शरीर की सबसे छोटी अस्थि कौन सी है- स्टेप्स (कान में पायी जाती है) मानव शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है- हृदय मानव शरीर का सबसे सुस्त अंग कौन सा है- यकृत मानव शरीर का सबसे कठोर अंग कौन सा है- दांतो का इनमेल मानव शरीर के रक्त की प्रकृति क्या होताी है- क्षारीय (पी 0 एच 0- 7.4) लाल रक्त कणिकाओं की उत्पत्ति कहाँ होती है- अस्थि मज्जा लाल रक्त कणिकाओ...