Posts

Showing posts with the label daily current news

Current Affairs Date 12/11/2019

BY -ONLINE KUNIYAL   Daily Current Affairs notes    दिनांक:-12 नवंबर -2019 दुनिया में यौन-संक्रमित डेंगू का पहला मामला इस देश में पाया गया - स्पेन (शुक्राणु में विषाणु की उपस्थिति)। ★- अंतराष्ट्रीय T 20 क्रिकेट में 7 रन देकर 6 विकेट लेने का विश्व कीर्तिमान बनाने वाले और भारत की तरफ से T20 में हैट्रिक लेने वाले पहले पुरुष गेंदबाजी हाल ही में कौन बने है- दीपक चाहर। ★- प्रथम संस्कृत भारती विश्व सम्मेलन का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया-नई दिल्ली। ★- हाल ही में हरियाणा के पानीपत में किसने 2G इथेनॉल प्लांट लांच करने की घोषणा की है-- इंडियन ऑयल ने। ★- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष इस तिथि को मनाया जाता है- 11 नवंबर को(मौलाना अबुल कलाम आजाद की स्मृति में ) ★- विश्व विज्ञान दिवस प्रत्येक वर्ष 10 नवंबर(विषय-"ओपन साइंस, लीविंग नो वन बिहाइंड")को मनाया जाता है यूनेस्को द्वारा सर्वप्रथम इसे कब मनाया गया था-- 2002 ★- केन्द्रीय राज्य मानव संसाधन विकास मंत्री संजय धोत्रे ने हाल ही में नवोदय विद्यालय समिति के लिए कौनसा पोर्टल लांच किया है-- शाला दर्पण। ★- वायु गुणवत...

Current Affairs date 11/11/2019

BY -ONLINE KUNIYAL     Daily Current Affairs notes    दिनांक:-11 नवंबर -2019 कुआलालंपुर में डिजाइनर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2019 के समारोह में एशिया के सबसे प्रभावशाली डिजाइनर का खिताब जीतने वाली भारतीय - सुजेन खान। ★- हाल ही में मॉरिशस के नए प्रधानमंत्री कौन बने है-- प्रविंद्र जगन्नाथ(भारतीय मूल के) ★- भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस वर्ष पहला कानूनी सेवा दिवस मनाया गया था – 1995 (राष्ट्रीय कानूनी दिवस 9 नवंबर को) ★- नासा का प्रयोग में इस्तेमाल होने वाला पहला सम्पूर्ण-विद्युत चलित विमान - एक्स-57 मैक्सवेल। ★- किस राज्य ने हाल ही में डीजल से चलने वाले ऑटोरिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया है-- बिहार ने। ★- हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम करने की घोषणा की है-- आंध्रप्रदेश ने। ★- इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 में शीर्ष स्थान पर कौनसा राज्य रहा है- महाराष्ट्र। ★- हाल ही में नवनीता देव सेन का निधन हुआ है वह कौन थी- लेखक। ★- हाल ही में किस देश ने कालापानी को भारत के मानचित्र में शामिल करने पर आपत्ति जताई है- नेपाल ने। ★- हाल ही में क...

Current Affairs Date 09/11/2019

BY -ONLINE KUNIYAL      Daily Current Affairs notes दिनांक:-09 नवंबर -2019 ★- कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल राष्ट्रीय कैंसर दिवस कब मनाया जाता है-- 07 नवंबर को। ★- हाल ही में 10 वे एशियाई आपातकालीन चिकित्सा सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया है-- नई दिल्ली में। ★- समुद्र शक्ति सैन्य अभ्यास हाल ही में भारत और किस अन्य देश ले मध्य आयोजित किया गया है-- इंडोनेशिया के बीच। ★- हाल ही में उड़ीसा राज्य में पहुँचे चक्रवाती तूफान का क्या नाम है-- बुलबुल(चक्रवात बुलबुल मेटमो तूफान का पुनर्जन्म रूप है) ★- हाल ही में नो मनी फ़ॉर टेरर सम्मेलन 2019 का आयोजन कहाँ किया गया है--ऑस्ट्रेलिया में। ★-  नो मनी फ़ॉर टेरर सम्मेलन 2019 का आयोजन कहाँ किया जाएगा- भारत में। ★- निम्नलिखित में से कौनसा देश 11 वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2019 की मेजबानी करेगा-- ब्राजील(ब्राजीलिया) ★- भारत के जार्ज टाउन विश्वविद्यालय के, महिला शांति और सुरक्षा के सूचकांक में भारत कौनसे स्थान पर रहा है-- 133 वे। ★- पहला भारतीय और विश्व क्रिकेट में दूसरा व्यक्ति जिसने 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच ...

CURRENT AFFAIRS DATE 04/11/2019

Current Affairs :-4 नवम्बर 2019 प्रश्‍न 1. जम्मू और कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद किसने भारत का नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया है? क. निति आयोग ख. सुप्रीमकोर्ट ग. शिक्षा मंत्रालय घ. केंद्र सरकार उत्तर: घ. केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद भारत का नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया है. भारत में अभी 2 नए केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आये है. एक नक़्शे के मुताबिक, पीओके मीरपुर और मुजफ्फराबाद जिलों को जम्मू और कश्मीर का हिस्सा बताया गया है. प्रश्‍न 2. हाल ही में किसने एमटीएनएल और बीएसएनएल के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है? क. रामनाथ कोविंद ख. केंद्रीय मंत्रिमंडल ग. सुप्रीमकोर्ट घ. निति आयोग उत्तर: ख. केंद्रीय मंत्रिमंडल – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) और भारती संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद एमटीएनएल, बीएसएनएल की सहयोगी कंपनी होगी और इसके लिए सरकार की शेयरहोल्डिंग ट्रांसफर की जाएगी. प्रश्‍न 3. किस यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रकाशित र...

Current Affairs अधिवक्ता अधिनियम 1961

Current Affairs टॉपिक-अधिवक्ता अधिनियम, 1961 पिछले हफ्ते एक सार्वजनिक नोटिस में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने कहा कि बार काउंसिल के नियमों का उल्लंघन करने वाले गलत वकीलों पर अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के इसके बारे में:- पिछले हफ्ते, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा था कि उसने फेसबुक और व्हाट्सएप सहित सोशल मीडिया पर विज्ञापन प्रकाशित करने वाले वकीलों को दुराचार के नोटिस जारी किए थे। नोटिस में यह भी कहा गया है कि बार काउंसिल के नियमों का उल्लंघन करने वाले गलत वकीलों पर अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। भारत में नियम, वकीलों को अपनी सेवाओं को प्रचारित करने की अनुमति नहीं देते हैं। अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 49 की उपधारा 1 (सी) ('नियम बनाने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की सामान्य शक्ति') बार काउंसिल ऑफ इंडिया को अधिवक्ताओं/वकीलों द्वारा देखे जाने वाले ‘पेशेवर आचरण और शिष्टाचार के मानक' पर नियम बनाने का अधिकार देती है।    जो वकील इन नियमों का उल्लंघ...

Daily Dose

Image
                            डेली डोज डेली का डोज 22 अक्टूबर 2019 1. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें वर्ष 2021 से राज्य में सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ेगा? a. हरियाणा b. राजस्थान c. केरल d. असम✔️ 2. किस स्थान पर इतिहासकारों ने 2,000 वर्ष से अधिक पुरानी एक सड़क की खोज की है? a. आगरा b. जोहान्सबर्ग c. येरुशलम✔️ d. टोरंटो 3. भारत ने रांची में हुए तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और कितने रनों से हराकर सीरीज़ में 3-0 से जीत हासिल की? a. 202✔️ b. 222 c. 302 d. 252 4. निम्न में से किस देश ने हाल ही में भारत के साथ डाक सेवा बंद कर दी है? a. नेपाल b. चीन c. पाकिस्तान✔️ d. रूस 5. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर ने हाल ही में किस पेमेंट एप्प का नया संस्करण जारी किया है? a. फोन पे न्यू b. भीम 2.0✔️ c. पेटीएम 2.0 d. मोबीक्विक 3.0 6. हाल ही में किस राज्य में ‘शिरुई लिली’ महोत्सव आयोजित किया गया? a. कर्नाटक b. प...