Current Affairs Date 09/11/2019
BY -ONLINE KUNIYAL
Daily Current Affairs notes दिनांक:-09 नवंबर -2019
★- कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल राष्ट्रीय कैंसर दिवस कब मनाया जाता है-- 07 नवंबर को।★- हाल ही में 10 वे एशियाई आपातकालीन चिकित्सा सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया है-- नई दिल्ली में।
★- समुद्र शक्ति सैन्य अभ्यास हाल ही में भारत और किस अन्य देश ले मध्य आयोजित किया गया है-- इंडोनेशिया के बीच।
★- हाल ही में उड़ीसा राज्य में पहुँचे चक्रवाती तूफान का क्या नाम है-- बुलबुल(चक्रवात बुलबुल मेटमो तूफान का पुनर्जन्म रूप है)
★- हाल ही में नो मनी फ़ॉर टेरर सम्मेलन 2019 का आयोजन कहाँ किया गया है--ऑस्ट्रेलिया में।
★- नो मनी फ़ॉर टेरर सम्मेलन 2019 का आयोजन कहाँ किया जाएगा- भारत में।
★- निम्नलिखित में से कौनसा देश 11 वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2019 की मेजबानी करेगा-- ब्राजील(ब्राजीलिया)
★- भारत के जार्ज टाउन विश्वविद्यालय के, महिला शांति और सुरक्षा के सूचकांक में भारत कौनसे स्थान पर रहा है-- 133 वे।
★- पहला भारतीय और विश्व क्रिकेट में दूसरा व्यक्ति जिसने 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किये - रोहित शर्मा।
★- मुंबई को 'भारत के लिए फिनटेक गेटवे' बनाने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ समझौता किया - विश्व बैंक।
★- 'सिंप्लिसिटी अँड विज़डम' पुस्तक के लेखक - दिनेश शाहरा।
all state current, bright future, Current affairs, current affairs 2019, current affairs date, current general knowledge, daily current news, daily news, daily update,
Comments
Post a Comment