UTTARAKHAND GK PART-5
KNOW ABOUT TARDIGRADES SEE VIDEO>>>>>
प्रश्न
81- किसके
राम कैसे राम किसकी रचना है?
A गौरा
पन्त
B सुमित्रानन्द
पन्त
C शैलेश मटियानी
D मौलाराम
व्याख्याः-
शैलेश मिटायानी जी का जन्म 14 अक्टूबर
1931 में अल्मोडा के बाडेझीना गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम
बिशन सिंह मटियानी था। इनके बचपन का नाम रमेश चन्द्र सिंह मटियानी था। इनका पहला आंचलिक
उपन्यास बोरीबली से बोरीबन्दर तक था, ये उपन्यास 1959 में
प्रकाशित हुआ था। 1984 में इन्हें मुठभेड उपन्यास के लिए फणीश्वरनाथ
रेणु पुरस्कार दिया गया।
उपन्यास-
बोरीबल से बोरीबन्दर तक, कबूतरखाना, चिटठीरसैन, हौलदार, किस्सा नर्मदा
बेन, गंगूबाई, मुख सरोवर के हंस, एक मूठ सरसों, पुनर्जन्म के बाद, मुठभेड, उगते सूरज
की किरण, चौथी मुट्ठी।
कहानी संग्रहः-
दो दुखों का एक सुख, मेरी तैतींस कहानियाँ, तीसरा सुख, जंगल में मंगल,
चील।
लोककथा संग्रहः- कुमाऊ की लोक कथाएँ, बारामण्डल की लोक कथाएं, चम्पावत की लोक कथाएं,
डोटी प्रदेश की लोक कथाएँ, अल्मोडा की लोक कथाएँ।
बाल साहित्यः-
सिन्धु और गंगा, चुहिया का दुल्हा, रानी गौरेया।
पत्र पत्रिकायें-
विकल्प, जनपक्ष
अन्य रचनायेः-
कागज की नाव, किसके राम कैसे राम।
प्रश्न
82- कुमाऊं
कमिश्नरी का प्रथम सामाजिक संगठन कौन सा था?
A डिबेटिंग क्लब
B हैप्पी
क्लब
C गढवाल
यूनियन
D
कुली
एजेन्सी
प्रश्न 83- गढ़वाल
यूनियन/ गढ़वाल हितकारिणी सभा की स्थापना कब हुई:-
A 1908
B 1907
C 1901
D 1906
प्रश्न
84- गढ़वाल
भ्रातृ मंडल की स्थापना कब की गयी?
A 1910
B 1915
C 1920
D 1907
व्याख्याः- मथुरा
प्रसाद नैथानी द्वारा गढवाल भ्रातृ मंडल की स्थापना की गयी। ( *प्रथम अधिवेशन 1908, कोटद्वार,
अध्यक्ष कुला नन्द बड़थ्वाल* )
प्रश्न
85- उत्तराखंड
में गौरक्षणी सभा की स्थापना कहाँ की गई थी?
A कोटद्वार
B दुगड्डा
C चमोली
D देहरादून
व्याख्या-
उत्तराखण्ड में गौरक्षणी सभा की स्थापना धनीराम शर्मा के द्वारा कोटद्वार,
पौडी गढ़वाल में की गयी।
प्रश्न
86- गढ़वाल
की प्रथम जातीय सभा की स्थापना कब हुई?
A 1909
B 1904
C 1908
D 1910
सम्बन्धित तथ्य:- उक्त सभा की स्थापना तारा दत्त गैरोला द्वारा की गयी थी। इसका मुख्यालय
टिहरी में स्थित है, उक्त सभा के सभापति श्री बद्रीनाथ के रॉवल रहते थे।
प्रश्न
87- उत्तराखण्ड
की पहली महिला ई-रिक्शा चालक कौन है?
A रानी मैसी
B
दिव्या
रावत
C रंजना
रावत
D पूनम
राणा
व्याख्याः-
दिव्या रावत- इन्हें मसरूम बिटिया के नाम से जाना जाता है, यह मूल रुप से चमोली
के कोट कंडारा गांव कि निवासी है।
रंजना रावतः- इन्हें किसान बिटिया के नाम से जाना जाता
है, यह गढ़ माटी संगठन की संस्थापक भी है, यह रुद्रप्रयाग जनपद के भीरी गाँव की निवासी
है।
पूनम राणा- यह एक पर्वतारोही है, पूनम उत्तरकाशी जनपद के नाल्ड गांव
की निवासी है।
प्रश्न 88- लखुली बिराली उपनाम से किस चन्द राजा को जाना जाता है?
A रुद्रचन्द
B कल्याण चन्द
C लक्ष्मी चन्द
D सोमचन्द
प्रश्न 89- विद्वानों ने किस चन्द राजा के काल को कुमाऊँ का स्वर्ण काल कहा?
A भारती चन्द
B जगत चन्द
C उद्योत चन्द
D ज्ञान चन्द
प्रश्न 90- किस चन्द राजा की मृत्यु चेचक रोग से ग्रस्त होने के कारण हुई?
A उद्योत चन्द
B कीर्ति चन्द
C जगत चन्द
D रत्न चन्द
प्रश्न 91- किस चन्द राजा द्वारा रेशम वस्त्र बनाने का कार्य प्रारम्भ किया था?
A इन्द्र चन्द
B सोमचन्द
C बालो कल्याण चन्द
D भारती चन्द
प्रश्न 92- बागेश्वर स्थित बाघनाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार किसी चन्द राजा द्वारा किया गया?
A रुद्र चन्द
B कल्याण चन्द
C बाज बहादुर चन्द
D लक्ष्मी चन्द
प्रश्न 93- किस चन्द राजा को कुमाऊँ का मोहम्मद तुगलक कहा जाता है?
A देवी चन्द
B रुद्र चन्द
C ज्ञान चन्द
D कल्याण चन्द
प्रश्न 94- ताम्रशासन में किस परमार वंश के राजा को रजबार कहा गया है?
A लखणदेव
B अनन्तपाल
C जगतपाल
D सोनपाल
प्रश्न 95- हरिद्वार पर आधारित पुस्तक न्यूज इन इंडिया के लेखक है?
A
एनी
बेसेन्ट
B सलमान
रुश्दी
C बेगम
समस
D जॉब फ्रान्सिस व्हाईट
प्रश्न 96 किन नदियों से मिलकर खो नदी बनती है?
A लंगूर गाड़, सिल गाड़
B सनेह नदी, मालिनी नदी
C कोसी नदी, कलुवा गाड़
D गोला नदी, काली गाड़
D गोला नदी, काली गाड़
प्रश्न 97 उत्तराखंड की किस नदी को कालापानी नदी कहा
जाता है?
A दाबका नदी
B बौर नदी
C निहाल नदी
D धौली गंगा
प्रश्न 98 पर्वतीय फल शोध केन्द्र की स्थापना किस वर्ष
हुई थी?
A 1816 B 1817
C 1818 D 1932
व्याख्या:- पर्वतीय फल शोध केंद्र रानीखेत के समीप चौबटिया नामक स्थान पर स्थित है।
प्रश्न 99 उत्तरकाशी जनपद में सर्वप्रथम आलू की कृषि
किसने की थी?
A मौला राम B विल्सन
C डब्ल्यू फ्रेजर D एटकिंसन
व्याख्या:- उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल नामक स्थान पर सर्वप्रथम आलू की कृषि की गई थी
प्रश्न 100 कुमाऊं (अल्मोड़ा) में शिल्पकार
सुधारिणी सभा का गठन कब हुआ?
A 1940 B 1941
C 1931
D 1932
-KAMAL RAWAT
#uttarakhand_ka_itihas, #uttarakhand_ki_jankari #uttarakhand_ki_jankari
Uttarakhand current affairs, current affairs Uttarakhand, Uttarakhand current affairs 2019, Uttarakhand current, Uttarakhand current general knowledge
Thank you
ReplyDeletewelcom plz share your friends
DeleteThank you so much sir...
DeleteGreat 👌 👌
ReplyDeleteAwesome सर
ReplyDeleteग्रेट वर्क सर।
ReplyDelete