Current Affairs date 11/11/2019

BY -ONLINE KUNIYAL    

Daily Current Affairs notes    दिनांक:-11 नवंबर -2019

कुआलालंपुर में डिजाइनर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2019 के समारोह में एशिया के सबसे प्रभावशाली डिजाइनर का खिताब जीतने वाली भारतीय - सुजेन खान।
★- हाल ही में मॉरिशस के नए प्रधानमंत्री कौन बने है-- प्रविंद्र जगन्नाथ(भारतीय मूल के)
★- भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस वर्ष पहला कानूनी सेवा दिवस मनाया गया था – 1995 (राष्ट्रीय कानूनी दिवस 9 नवंबर को)
★- नासा का प्रयोग में इस्तेमाल होने वाला पहला सम्पूर्ण-विद्युत चलित विमान - एक्स-57 मैक्सवेल।
★- किस राज्य ने हाल ही में डीजल से चलने वाले ऑटोरिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया है-- बिहार ने।
★- हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम करने की घोषणा की है-- आंध्रप्रदेश ने।
★- इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 में शीर्ष स्थान पर कौनसा राज्य रहा है- महाराष्ट्र।
★- हाल ही में नवनीता देव सेन का निधन हुआ है वह कौन थी- लेखक।
★- हाल ही में किस देश ने कालापानी को भारत के मानचित्र में शामिल करने पर आपत्ति जताई है- नेपाल ने।
★- हाल ही में किस क्रिकेटर ने सबसे कम उम्र की आयु में अर्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है-- शैफाली वर्मा ने।
★- हाल ही में इंडियन टेलीविजन अकैडमी द्वारा सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल का अवार्ड किसे दिया गया है-- आजतक को।



all-state current, bright future, Current affairs, current affairs 2019, current affairs date, current general knowledge, daily current news, daily news, daily update, 

Comments

Popular posts from this blog

UTTARAKHAND GK PART-2

UTTARAKHAND GK PART-7

UTTARAKHAND GK PART-6