Current Affairs date 11/11/2019
BY -ONLINE KUNIYAL
Daily Current Affairs notes दिनांक:-11 नवंबर -2019
कुआलालंपुर में डिजाइनर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2019 के समारोह में एशिया के सबसे प्रभावशाली डिजाइनर का खिताब जीतने वाली भारतीय - सुजेन खान।★- हाल ही में मॉरिशस के नए प्रधानमंत्री कौन बने है-- प्रविंद्र जगन्नाथ(भारतीय मूल के)
★- भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस वर्ष पहला कानूनी सेवा दिवस मनाया गया था – 1995 (राष्ट्रीय कानूनी दिवस 9 नवंबर को)
★- नासा का प्रयोग में इस्तेमाल होने वाला पहला सम्पूर्ण-विद्युत चलित विमान - एक्स-57 मैक्सवेल।
★- किस राज्य ने हाल ही में डीजल से चलने वाले ऑटोरिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया है-- बिहार ने।
★- हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम करने की घोषणा की है-- आंध्रप्रदेश ने।
★- इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 में शीर्ष स्थान पर कौनसा राज्य रहा है- महाराष्ट्र।
★- हाल ही में नवनीता देव सेन का निधन हुआ है वह कौन थी- लेखक।
★- हाल ही में किस देश ने कालापानी को भारत के मानचित्र में शामिल करने पर आपत्ति जताई है- नेपाल ने।
★- हाल ही में किस क्रिकेटर ने सबसे कम उम्र की आयु में अर्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है-- शैफाली वर्मा ने।
★- हाल ही में इंडियन टेलीविजन अकैडमी द्वारा सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल का अवार्ड किसे दिया गया है-- आजतक को।
all-state current, bright future, Current affairs, current affairs 2019, current affairs date, current general knowledge, daily current news, daily news, daily update,
Comments
Post a Comment