Current Affairs Date 06/11/2019

BY -ONLINE KUNIYAL     

Daily current affairs notes  दिनांक:-06 नवंबर -2019

★- विश्व सुनामी जागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है- 05 नवंबर को।
★- हाल ही में IMF की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश 2020 तक दुनियां का सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला देश बन जायेगा-- गुयाना।
★- हाल ही में लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है-- आदित्य मिश्रा।
★- कौनसा देश हाल ही में रीजनल कॉम्प्रिहेंशन इकोनॉमिक्स पार्टनरशिप RCEP से बाहर हुआ है-- भारत।(बकाया मुद्दों और चिंताओ को दूर करने के लिए विफल रहने के कारण)
★- हाल ही में जेसीबी पुरस्कार जीतने वाले उपन्यासकार जिनकी पुस्तक का नाम 'द फोर फील्ड' है-- माधुरी विजय।
★- फ्रीडम ऑन नेट’ द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार, इंटरनेट संबंधी स्वतंत्रता के बारे में दुनिया का सबसे खराब देश - चीन (लगातार चौथा वर्ष)
★- फ्रीडम ऑन नेट’ द्वारे किये गये अध्ययन के अनुसार, इंटरनेट संबंधी स्वतंत्रता के बारे में दुनिया का सबसे अच्छा देश - आइसलैंड (एस्टोनिया दूसरा और तीसरा कनाडा)
★- फ्रीडम ऑन नेट’ द्वारे किये गये अध्ययन के अनुसार, इंटरनेट संबंधी स्वतंत्रता के बारे में भारत का दुनिया में स्थान - 19 वाँ ('आंशिक रूप से मुक्त' इंटरनेट)
★- लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के जिले कौन कौन से है - कारगिल और लेह।
★- दुनिया में कुंग फू का अभ्यास करने के वाली बौद्ध स्त्रियों का केवल समुदाय - कुंग फू नन।
★- वह भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने जर्मनी में सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा 2019 जीती - लक्ष्य सेन।

my official youtube link click here

all state current, bright future, Current affairs, current affairs 2019, current affairs uttarakhand, daily update, current affairs,

Comments

Popular posts from this blog

UTTARAKHAND GK PART-2

UTTARAKHAND GK PART-7

UTTARAKHAND GK PART-6