Current Affairs Date 10/11/2019

BY -ONLINE KUNIYAL     

Daily current affairs notes :- दिनांक:-10 नवंबर -2019

★ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा हाल ही में बाल संगम महोत्सव के 11 वे संस्करण का उद्घाटन कहाँ किया गया है-- नई दिल्ली में।
★ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की स्थापना किस वर्ष की गई-- 1959 में।
★ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया है,जिससे गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुगमता होगी,गुरुद्वारा दरबार साहिब कहाँ स्थित है-- पाकिस्तान में।
★ राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस मनाया जाता है-- 09 नवंबर को।
★ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या रामजन्म भूमि विवाद पर फैसला सुनाया है, यह फैसला कितने जजों की पीठ द्वारा सुनाया गया- 05(पांच)
★ हाल ही में इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है-- महाराष्ट्र
★ 2023 के पुरूष हॉकी विश्वकप की मेजबानी कौनसे देश को सौंपी गई है--भारत को।
★ मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में किस देश के अर्थव्यवस्था दृष्टिकोण को स्थिर से नकारात्मक किया गया है-- भारत।
★ हाल ही में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड ने DIN प्रणाली को अस्तित्व में लाने की घोषणा की है DIN का अर्थ क्या है-- डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर।
★ मीनाक्षी मंदिर किस भारतीय राज्य में स्थित है-- तमिलनाडु में।
★ निकोला एडम्स का संबंध किस खेल से है, जिन्होंने हाल ही में सन्यास लेने की घोषणा की है-- मुक्केबाजी।
★ डमिंग प्राइज से सम्मानित पहले भारतीय--वेणु श्रीनिवासन

 kamal Rawat (#bright_future)


all state current, bright future, Current affairs, current affairs 2019, current general knowledge, daily news, daily update, 

Comments

Popular posts from this blog

UTTARAKHAND GK PART-2

UTTARAKHAND GK PART-7

UTTARAKHAND GK PART-6