Current Affairs Date 08/11/19

BY -ONLINE KUNIYAL    

Daily Current Affairs Notes दिनांक:-08 नवंबर -2019

★- किस देश की सहायता से हाल ही में सूडान ने अपना पहला उपग्रह लांच किया है-- चीन की।
★- राजा राम मोहन रॉय पुरस्कार जो भारतीय प्रेस ट्रस्ट द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है, वर्ष 2019 के लिए किसने जीता है-- गुलाब कोठारी।
★- यक्षगान किस राज्य का प्रमुख नृत्य है-- कर्नाटक।
★- राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है - 7 नवंबर।
★- इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के विश्लेषण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2017-18 के समय में भारत में श्रम उत्पादकता पिछले आठ वर्षों में औसतन इतने प्रतिशत तक गिर गयी है - 3.7%
★- वाणिज्य और उद्योगों के मंत्रालय ने भारत के कपड़े के इस ब्रांड को स्वतंत्र ‘एचएस कोड’ आवंटित किया - खादी
★- ग्रेट पीपल मैनेजर अवार्ड्स 2019 के भारतीय विजेता - वीरेंद्र डी सांघवी।
★- किस राज्य सरकार 15 वर्ष से अधिक पुराने सभी राज्य-स्वामित्व वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की हैं - बिहार।
★- भारत में राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम इस वर्ष शुरू किया गया था - 1975
★-★- कैपजेमिनी की ‘World Energy Markets Observatory’ प्रतिवेदन के अनुसार, दुनिया में 2018 में इस देश में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन सबसे अधिक था - भारत।
★- भूपेन हजारिका की आठवीं पुण्यतिथि पर, इस देश ने अपने राष्ट्रीय गान को संस्कृत में प्रसिद्ध किया - बांग्लादेश।

KAMAL RAWAT (#BRIGHT_FUTURE)

all state current, bright future, Current affairs, current affairs 2019, current affairs date, daily news, daily update, current general knowledge, 

Comments

Popular posts from this blog

UTTARAKHAND GK PART-2

UTTARAKHAND GK PART-7

UTTARAKHAND GK PART-6