अमर शहीद श्री देव सुमन "बलिदान दिवस"
25 जुलाई - अमर शहीद श्री देव सुमन "बलिदान दिवस"
श्री देव सुमन (मूल नाम श्री दत्त बड़ोनी) का जन्म 25 मई 1916 को टिहरी गढ़वाल जिले के जौल गांव में हुआ था। उनके पिता एक वैद्य एवं माता ग्रहणी थीं। उस दौर में गढ़वाल में राजशाही घराने का जनता पर हुकुम चलता था, जनता उन्हीं अधिकारियों एवं राजशाही परिवार के अनुसार चलती थी।
श्री देव सुमन ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा टिहरी से की और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वे देहरादून चले गये। अपने छात्र जीवन से ही गाँधीवादी विचारधारा प्रेरित सुमन जी ने नमक सत्याग्रह आन्दोलन में भी अपना योगदान दिया, जिस कारण उन्हें 14 दिन की जेल भी हुई। वे अपने आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए। जहाँ उन्होंने 1932 में एक अध्यापक का कार्यभार संभाला। इस बीच उन्होंने ‘सुमन सौरभ’ नामक एक कविता संग्रह भी प्रकाशित किया।
सुमन जी हिंदी साहित्य से जुड़े हुए व्यक्ति रहे, उन्होंने बहुत सारी समाज सेवी संस्थाओ की भी स्थापना की। जैसे- हिमालय सेवा संघ, गढ़वाल सेवा संघ, राज्य प्रजा परिषद आदि। 1939 में “टिहरी राज्य प्रजा मंडल” जो की टिहरी रियासत के अत्याचारों के विरुद्ध एक संस्था थी
संकलनकर्ताः- कमल रावत, ब्राईट फ्यूचर टीम (9761181917)
Comments
Post a Comment