Current Affairs Date 07/11/2019
करेंट अफेयर्स 07 नवंबर 2019
• हिंदी की जिस उत्कृष्ट साहित्यकार को वर्ष 2019 के व्यास सम्मान के लिये चुना गया है- नासिरा शर्मा• वह देश जिसने हाल ही में सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है- चीन
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस संस्थान के लिए HS Code जारी किया है- खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC)
• हाल ही में जितने वैज्ञानिकों ने एक संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करके वैश्विक जलवायु आपातकाल की घोषणा की है-11258
• फीफा 2020 अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- भारत
• हाल ही में जिस राज्य के आतंकवाद विरोधी क़ानून को राष्ट्रपति की स्वीकृति हासिल हुई है-गुजरात
• प्रथम बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन का आयोजन जिस स्थान पर किया गया है- विशाखापत्तनम
• केंद्र सरकार ने अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने हेतु जितने करोड़ रुपये का वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) बनाने की मंजूरी दे दी है-25,000 करोड़ रुपये
• सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जितने महीने के अंदर पराली जलाने का मुद्दा सुलझाने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है- तीन महीना
• भारत और जिस देश ने हाल ही में बीमा क्षेत्र के विनियमन से संबंधित जानकारी के समन्वय, परामर्श और विनिमय हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- अमेरिका
Kamal Rawat (#Bright_Future)
Comments
Post a Comment