Current Affairs Date 06/11/2019
करेंट अफेयर्स 06 नवंबर 2019
• लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने जिसे अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है- चिराग पासवान
• नासा के जिस यान ने 42 वर्षों की यात्रा के बाद नवंबर 2019 में सूर्य की परिधि तक पहुँचने का रिकॉर्ड कायम किया है- Voyager-2
• हाल ही में भारत के जिस पड़ोसी देश ने अपने सभी सातों प्रांतों में नये गवर्नर नियुक्त किये हैं- नेपाल
• भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिस बैंक पर ऋण नियमों का उल्लंघन करने पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- मेहसाणा अर्बन-कोऑपरेटिव बैंक
• वह शिक्षण संस्थान जिसने भारत की पहली ‘स्टैंडिंग व्हीलचेयर’ बनाई है- आईआईटी मद्रास
• जिस देश ने हाल ही में सैन्य, आर्थिक एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान के उद्देश्य से विकसित सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है- चीन
• हाल ही में विश्व व्यापार संगठन के विवाद निपटान पैनल ने जिस देश में दी जाने वाली निर्यात सब्सिडी पर आपत्ति जताई है- भारत
• वह भारतीय निशानेबाज जिसने हाल ही में दोहा में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल गेम में स्वर्ण पदक जीता है- मनु भाकर
• वह देश जिसने हाल ही में घोषणा किया कि वह भूमिगत संयंत्र के लिए यूरेनियम संवर्धन फिर से शुरू करेगा- ईरान
• आरबीआई ने हाल ही में मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 40,000 रुपये से बढ़ाकर जितने हजार रुपये कर दी-50,000 रुपये
Kamal Rawat ( #Bright_Future)
Comments
Post a Comment