IMPORTANT TIPS FOR THE PREPARATION OF CIVIL SERVICE
IMPORTANT TIPS FOR THE PREPARATION OF CIVIL SERVICE
अक्सर जो छात्र अभी ग्रेजुएशन में हैं या कही बाहर जाकर तैयारी नहीं कर पा रहे और वो आईएएस की तयारी शुरू करना चाहते हैं उनके मन में ढेरों सवाल होते हैं ?आईएएस के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ेगा ?
कैसे पढ़ना पड़ेगा ..?
कौन कौन सी बुक्स पढ़नी पड़ेंगी ?
न्यूज़ पेपर और मैगजीन जरुरी है क्या ?
अगर हाँ तो कौन सी ?
उनके लिए इस पोस्ट को मैंने तैयार किया है, आशा है की हमेशा की तरह आपकी कुछ मदद करेगी :–
मैं आपको 10 टिप्स दे रहा हूँ जो आपको आईएएस की तैयारी में मदद करेंगी !
👉1 . आईएएस की तैयारी की शुरुआत NCERT की बुक्स से कीजिये, उनका कोई भी विकल्प नहीं है NCERT आपका Base क्लियर करने के काम में आती हैं, ऐसे छात्र जिनकी पृष्ठभूमि कला क्षेत्र से न रही हो, उनके लिए ये सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। NCERT को ख़त्म करने का टारगेट बनाइये और दो माह में इसे ख़त्म कर दीजिये, इस दौरान आपको नोट्स नहीं बनाने हैं, सिर्फ महत्वपूर्ण तथ्य जो आपको आगे सहायता प्रदान करेंगे उन्हें हाईलाइट करते हुए चलना है ! कम से कम चार विषय जिसमे इतिहास , भूगोल , राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र आदि की 10 से 12 तक की तो ख़त्म ही कर लीजिये !!
👉2 . जब NCERT ख़त्म हो जाये फिर आपको हर विषय की मुख्य किताब लेनी होगी, हर विषय के विशेषज्ञों की अलग अलग किताबे हैैं, अब एक एक विषय को लीजिये और उसकी NCERT भी लीजिये फिर उसे पढ़कर नोट्स बनाते जाइये जिसमे NCERT की भी मदद लीजिये !! जब एक विषय पूरा हो जाये फिर दूसरा ले लीजिये और उसी दौरान पहले का रिवीजन करते जाइये, फिर तीसरी , चौथी आदि इसी तरह प्रक्रिया आगे बढाइये .. !!
👉3 . आईएएस की तैयारी के दौरान सबसे महत्वपूर्ण है समाचार पत्र, आखिर आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों का पता होना चाहिए !! अब सवाल ये आता है की कौन सा समाचार पत्र? कई लोगों ने मुझसे कहा था कि सर हमारे यहाँ THE HINDU नहीं आता, ऐसे भी बहुत लोग है जिन्हे अंग्रेजी में समस्या होती है, तो देखिये समाचार पत्र जरुरी नहीं कि THE HINDU ही हो, अगर आपको नहीं मिल पा रहा या नहीं समझ आ रहा तो आप कोई भी एक राष्ट्रीय पेपर फॉलो कर सकते हो, समाचार पत्र में मुख्य पृष्ठ पढ़ने के बाद, देश विदेश , अर्थव्यवस्था वाला पेज, इसके बाद सीधे सम्पादकीय पृष्ठ पर जाइये, खेल और बाकि सरसरी निगाह से देख लीजिये !!
👉4 . अब बारी आती है मासिक पत्रिका की कुछ लोग प्रतियोगिता दर्पण कहते हैं पर यहाँ पर मैं एक चीज कहना चाहूंगा कि अगर आप पीसीएस की तैयारी कर रहे हो तो प्रतियोगिता दर्पण ठीक है पर आईएएस की तैयारी के लिए सिविल सर्विस क्रॉनिकल , सिविल सर्विसेज टाइम्स या फ्रॉन्टलाइन या दृष्टि आईएएस इनमे से किसी एक पत्रिका को नियमित फॉलो कीजिये जब तक आप सफल नहीं हो जाते तब तक किसी भी माह की पत्रिका छूट न पाये !!
👉5 . सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा हो या मुख्य परीक्षा इसमें UNSOLVED पेपर्स बहुत अहमियत रखते हैं, मैं कहता हूँ कि आप सब तैयारी शुरू करने से पहले ही UNSOLVED पेपर्स देख ले, इससे आपको आईएएस परीक्षा के प्रश्नों के स्वरुप का पता चलता है, क्योकि इस परीक्षा में प्रश्नो का स्वरुप अन्य सभी BANK , SSC आदि से भिन्न होता है !! इसलिए पेपर्स ले लेकर प्रश्नो के स्वरुप को ठीक तरह से समझ ले !!
👉6 . एक सबसे महत्वपूर्ण काम जो आपको पूरी तैयारी के दौरान करना है कि आप रोज किन्ही २ प्रश्नो को लेकर Answer राइटिंग कि प्रैक्टिस कीजिये, वो प्रश्न किसी भी चीज से सम्बंधित हो सकते है, विषय से या समसामयिक मुद्दे से, क्योकि आईएएस मुख्य परीक्षा में सफलता का एक मात्र आधार आपका उत्तर लेखन ही है !!
😊शेष 4 टिप्स अगले अंक में …………
दोस्तों आईएएस में सफलता का एक ही फार्मूला है नियमित और विश्लेषणात्मक अध्ययन, यहाँ सिर्फ पढ़ना नहीं बल्कि आपको पता होना चाहिए कि किस तरह पढ़ना है, अगर आप सही दिशा में अध्ययन कर रहे हैं तो १० माह में भी सफल हो जायेंगे और अगर आप दिशाविहीन तैयारी कर रहे हैं तो १० वर्ष भी आप परिश्रम कर लें कुछ नहीं हासिल होने वाला
UPSC PREPARATIN FACEBOOK PAGE- CLICK HERE
#IAS #IPS #UPSC
Comments
Post a Comment