UTTARAKHAND CURRENT AFFAIRS-10
watch Uttarakhand current affairs video>>>>>>>
( 1) उत्तराखण्ड राज्य में
जारी प्रथम मानव विकास रिपोर्ट का अनावरण किसके द्वारा किया गया?
A श्री सतपाल महाराज
B श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
C श्री प्रकाश पंत
Ø
मानव विकास रिपोर्ट
में प्रथम,
द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः देहरादून, हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर अग्रणी रहे। इस रिपोर्ट में अंतिम पायादान में
टिहरी जिला रहा तथा रुद्रप्रयाग और चम्पावत को क्रमशः 11 वाँ तथा 12 वाँ स्थान
प्राप्त हुआ।
(2) नंदा गौरा योजना में वार्षिक
आय का दायरा बढा कर कितना कर दिया गया है?
A 72000
B 80000
C 90000
D 70000
Ø इस योजना के
तहत कन्या के जन्म से लेकर पढाई और शादी तक कुल 51 हजार रुपये की मदद सरकार द्वारा
की जाती है। पूर्व में इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में
आय के मानक अलग-अलग रखे गये थे। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले प्रतिवर्ष 36000 रु0
तथा शहरी क्षेत्रों में प्रतिवर्ष 42000 रु0 कमाने वाले व्यक्तियों को ही इस योजना
का लाभ मिल पाता था।
(3) उत्तराखण्ड के किस व्यक्ति को टॉयलेट मैन के नाम से जाना जाता है?
A रमेश जोशी
B रमेश
भटेजा
C अनिल
जोशी
D आकाश
त्रिपाठी
Ø
रमेश भटेजा जी ने
शौचालयों को लेकर लोगों को जागरुक करने का जो तरीका निकाला उसने उन्हें टॉयलेट मैन
के रुप में प्रसिद्धि दिला दी। इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड व इंडिया
बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। रमेश भटेजा जी को स्वच्छ श्री अवार्ड से भी नवाजा
गया है। उन्हे यह अवार्ड विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित टॉयलेट से सम्बन्धित
खबरों की कटिंग एकत्रित करने के लिये मिले हैं।
(4) नेहरु पर्वतारोहण संस्थान ने अपना कौन सा वां स्थापना दिवस मनाया?
A 55
B 56
C 54
D 53
Ø
नेहरु पर्वतारोहण
संस्थान ने 14 नवम्बर 2018 को अपना 54 वां स्थापना दिवस मनाया। निम की स्थापना
जवाहर लाल नेहरु की स्मृति में 14 नवम्बर 1965 को उत्तरकाशी में की गयी।
(5) राज्य महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
A विजया बड़थ्वाल
B कविता रावत
C प्रियंका
D अदिति भट्ट
(6) हाल ही में
उत्तराखण्ड के किस स्थान पर फर्स्ट पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल
आयोजित किया गया?
A कोटद्वार
B देहरादून
C हरिद्वार
D हल्द्वानी
Ø बीएसएफ
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एंडवास ट्रेनिंग तथा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की ओर से
स्वच्छ पर्यावरण एवं हिमालय अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रथम मालदेवता
पैराग्लाइडिंग महोत्सव का आयोजन किया गया।
(7) नेशनल पॉवर पोर्टल से उत्तराखण्ड के कितने नगर को जोडा गया है?
A 24
B 25
C 26
D 27
Ø नेशनल पॉवर
पोर्टल से जुडने के बाद इन 26 नगर के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की स्थिति के
बारे में ऑन लाईन जानकारी मिलेगी। यह व्यवस्था केन्द्र सरकार की ओर से संचालित
एकीकृत बिजली विकास योजना के अधीन है।
(8) उत्तर
भारत का पहला क्रॉल उत्तराखण्ड के किस स्थान पर बनाया जा
रहा है?
A कार्बेट
नेशनल पार्क
B राजाजी
टाइगर रिजर्व
C फूलों की
घाटी
D गोविन्द
राष्ट्रीय उद्यान
Ø राजाजी टाइगर
रिजर्व के अन्तर्गत मिट्ठावली
में क्रॉल को बनाया जा रहा है। क्रॉल लकड़ी से बना विशेष प्रकार का बेहद मजबूत
बाडा है। जिसमें महावत ट्रेंड करते है।
(9) पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही में बाउलीकीगढ़ नाम के किले का अधिग्रहण यह
किला उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है?
A चमोली
B रुद्रप्रयाग
C पिथौरागढ़
D उत्तरकाशी
Ø इस किले का
निर्माण 1791 गोरखा शासकों ने किया था, इसे लंदन फोर्ट के नाम से भी
जाना जाता है। वर्ष 1815 में इस अंग्रेजों द्वारा लंदन फोर्ट का नाम दिया गया।
(10) सुकन्या समृद्धि
योजना में खाता खुलवाने के लिए 1000 रु0 से घटाकर कितना धनराशि की गयी है?
A 150
B 300
C 250
D 500
(11) देश का पहला एयर एम्बुलेंस
डेमो कहाँ पर शुरु किया गया?
A हल्द्वानी
B उत्तरकाशी
C चमोली
D देहरादून
(12) वृक्ष मानव के
नाम से मशहूर विश्वेश्वर दत्त सकलानी जी का निधन कब हुआ?
A 18 जनवरी
B 25 फरवरी
C 17 मार्च
D 09 अप्रैल
Ø
अपने जीवन में पचाल
लाख से अधिक पौधे लाने वाले विश्वेश्वर दत्त सकलानी (वृक्षमानव) का 97 वर्ष (जन्म-
2 जून 1922,
पासपुजारा गांव टिहरी) की उम्र में 18 जनवरी 2019 को निधन हुआ। वर्ष 1986 में इन्दिरा प्रियदर्शनी वृक्षमित्र
पुरस्कार से भी सम्मानित है। उन्हे वृक्षमानव की संज्ञा भी 1986 में उक्त पुरस्कार
प्राप्त करने के बाद मिली।
(13) राज्य सरकार
द्वारा सर्वे के मुताबिक सर्वाधिक पलायन करने वाला जिला कौन सा है?
A उत्तरकाशी
B चमोली
C पौडी
गढ़वाल
D अल्मोडा
(14) किस योजना के
अन्तर्गत उत्तराखण्ड में 9 तीर्थस्थलों को जोडा गया?
A पंडित दीनदयाल उपाध्याय
मातृ तीर्थाटन योजना
B पं0 दीनदयाल स्पर्श योजना
C आयुष्मान भारत योजना
D सिक्योर हिमालय परियोजना
(15) भारत के टॉप टेन पुलिस स्टेशन में उत्तराखण्ड के किस पुलिस स्टेशन को शामिल
किया गया?
A गोपेश्वर
B नैनीताल
C ऋषिकेश
D मुनस्यारी
(16) अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना का शुभारम्भ कब से हुआ?
A 25
दिसम्बर 2018
B 25 दिसम्बर 2017
C 25 जनवरी 2019
D 25 फरवरी 2019
(17) मिस उत्तराखण्ड 2018 किसे चुना गया?
A आदिति भट्ट
B संस्कृति भट्ट
C प्रियंका भट्ट
D दिप्ती भट्ट
(18) उत्तराखण्ड के किन दो
विभूतियों के स्मारक राष्ट्रीय पुरातत्व विभाग
में संरक्षित किया गया
है।
A तीलू रौतेली, माधो सिंह भण्डारी
B श्रीदेव
सुमन,
वीर चन्द्र सिंह
C कालू
मेहरा,
हरगोविन्द पन्त
D खुशीराम
आर्य,
मोहन सिंह मेहता
(19) राज्य में संगध की खेती (सुगन्ध देने वाले पौधे) किस वर्ष से प्रारम्भ की
गयी थी?
A 2001
B 2005
C 2004
D 2010
Ø
संगध की खेती को
बढावा देने के लिए देहरादून में संगध पौध स्थापित किया गया। वर्ष 2004 में
देहरादून के राजावाला गाँव से इस खेती की शुरुआत की गयी थी।
(20) वर्ष 2019
गणतन्त्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड से किस झाँकी को प्रस्तुत किया गया था?
A फुलदेई पूर्व
B नंदा राजजात
यात्रा
C फूलों की घाटी
D गाँधी जी
की कौसानी यात्रा
Ø इस वर्ष
राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर उत्तराखण्ड की झाँकी अनाशक्ति आश्रम प्रदर्शित (गाँधी जी
की कौसानी यात्रा) हुई। इस वर्ष गाँधी जयंती के डेढ सौ वर्ष पूरे होने पर गणतंत्र
दिवस परेड थीम महात्मा गाँधी पर केन्द्रित थी। गाँधी जी द्वारा कौसानी को भारत का
स्विटजरलैण्ड कहा गया।
Uttarakhand current affairs, current affairs Uttarakhand, Uttarakhand current affairs 2019, Uttarakhand current, Uttarakhand current general knowledge,.
👉🏻उत्तराखंड सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
ReplyDelete